409-ईई में चल रही थी किचन 
आरपीएफ इंचार्ज आनंद कुमार ने बताया कि जीआरपी का क्वार्टर था। यह क्वार्टर स्टेशन के नजदीक ही बना हुआ था। आसपास बने हुए क्वार्टर में जीआरपी के सिपाही रहते थे। उन्होंने बताया कि फ्राइडे को सूचना मिली कि क्वार्टर में राजा की रसोई नाम के एक रेस्टोरेंट की किचन खुली हुई है, जिसमें रेस्टोरेंट में परोसा जाने वाला नॉनवेज व अन्य आयटम बनाए जाते थे। इतना ही नहीं क्वार्टर में बकायदा रेस्टोरेंट के दिन में खाना बनाते थे, और रात में यहीं पर सोते भी थे। ऑफिशियल तौर पर रेलवे ने इस क्वार्टर को तीन महीने पहले खाली करवाया था। यहां पर नए क्वार्टर बनने थे. 

पहले शराब का अड्डा अब किचन 
जंक्शन से सटे हुए डीएसए ग्राउंड के नजदीक ही हफ्ते भर पहले आरपीएफ ने रेलवे के एक क्वार्टर में शराब का गोदाम पकड़ा था। उसके बाद अब एक क्वार्टर में रेलवे की किचन पकड़ी गई है। सोर्स बताते हैं कि रेलवे के कई और क्वार्टर में इसी तरह का खेल हो रहा है। पॉश एरिया में स्थित इन क्वार्टर को कई रेलकर्मियों ने किराए पर उठा रखा है, और अच्छा-खासा पैसा वसूल करते हैं। वहीं कई ने गोदाम तो किसी क्वार्टर में जुए का अड्डा बन गया है। डिपार्टमेंटल मामला होने के चलते इस मामले में सेटिंग का खेल चलता रहता है. 

RWO के setting करके दे रखी थी किचन 
रेलवे के इस क्वार्टर को किराए पर आरडब्लूओ के कर्मचारियों ने दे रखा था। आरपीएफ ने बताया कि जिन 11 लोगों को पकड़ा गया है, उन्होंने यह बताया है कि इस क्वार्टर के एवज में वह आरडब्लूओ के कर्मचारियों को पैसा भी देते थे। क्वार्टर में नॉनवेज बनवाने का काम संतोष कुमार नाम का शख्स करवाता था। बनाने के बाद इसको राजा की रसोई नाम के रेस्टोरेंट में सप्लाई कर दिया जाता था। सैटरडे को रेड डाली गई तो वहां से 25 किलो मीट व अन्य सामान बरामद किए गए. 

Interesting facts
-रेलवे के दर्जनों इम्प्लाई ऐसे जिन्हें आवेदन के बाद भी नहीं मिला है क्वार्टर
-जिन्हें मिला है, उनमें से कई ने उठा रखा है किराए पर
-सप्ताह भर पहले पकड़ा गया था अवैध शराब का गोदाम
-अब रेस्टोरेंट का किचन चलने का मामला सामने आया
-ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक रेलवे ने इसे खाली करा लिया था
-यहां बनाए जाने हैं नए क्वार्टर

409-ईई में चल रही थी किचन 

आरपीएफ इंचार्ज आनंद कुमार ने बताया कि जीआरपी का क्वार्टर था। यह क्वार्टर स्टेशन के नजदीक ही बना हुआ था। आसपास बने हुए क्वार्टर में जीआरपी के सिपाही रहते थे। उन्होंने बताया कि फ्राइडे को सूचना मिली कि क्वार्टर में राजा की रसोई नाम के एक रेस्टोरेंट की किचन खुली हुई है, जिसमें रेस्टोरेंट में परोसा जाने वाला नॉनवेज व अन्य आयटम बनाए जाते थे। इतना ही नहीं क्वार्टर में बकायदा रेस्टोरेंट के दिन में खाना बनाते थे, और रात में यहीं पर सोते भी थे। ऑफिशियल तौर पर रेलवे ने इस क्वार्टर को तीन महीने पहले खाली करवाया था। यहां पर नए क्वार्टर बनने थे. 

पहले शराब का अड्डा अब किचन 

जंक्शन से सटे हुए डीएसए ग्राउंड के नजदीक ही हफ्ते भर पहले आरपीएफ ने रेलवे के एक क्वार्टर में शराब का गोदाम पकड़ा था। उसके बाद अब एक क्वार्टर में रेलवे की किचन पकड़ी गई है। सोर्स बताते हैं कि रेलवे के कई और क्वार्टर में इसी तरह का खेल हो रहा है। पॉश एरिया में स्थित इन क्वार्टर को कई रेलकर्मियों ने किराए पर उठा रखा है, और अच्छा-खासा पैसा वसूल करते हैं। वहीं कई ने गोदाम तो किसी क्वार्टर में जुए का अड्डा बन गया है। डिपार्टमेंटल मामला होने के चलते इस मामले में सेटिंग का खेल चलता रहता है. 

RWO के setting करके दे रखी थी किचन 

रेलवे के इस क्वार्टर को किराए पर आरडब्लूओ के कर्मचारियों ने दे रखा था। आरपीएफ ने बताया कि जिन 11 लोगों को पकड़ा गया है, उन्होंने यह बताया है कि इस क्वार्टर के एवज में वह आरडब्लूओ के कर्मचारियों को पैसा भी देते थे। क्वार्टर में नॉनवेज बनवाने का काम संतोष कुमार नाम का शख्स करवाता था। बनाने के बाद इसको राजा की रसोई नाम के रेस्टोरेंट में सप्लाई कर दिया जाता था। सैटरडे को रेड डाली गई तो वहां से 25 किलो मीट व अन्य सामान बरामद किए गए. 

Interesting facts

-रेलवे के दर्जनों इम्प्लाई ऐसे जिन्हें आवेदन के बाद भी नहीं मिला है क्वार्टर

-जिन्हें मिला है, उनमें से कई ने उठा रखा है किराए पर

-सप्ताह भर पहले पकड़ा गया था अवैध शराब का गोदाम

-अब रेस्टोरेंट का किचन चलने का मामला सामने आया

-ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक रेलवे ने इसे खाली करा लिया था

-यहां बनाए जाने हैं नए क्वार्टर