RANCHI : आरआरडीए अपने अधीन आने वाले इलाकों में बिजली, पानी, सड़क और सीवरेज-ड्रेनेज समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित करने पर करीब पचास करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस बाबत मास्टर प्लान और डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसे नगर विकास विभाग में भेजा जा रहा है। विभाग की मंजूरी मिलते ही नगड़ी, कांके, रातू, नामकुम, अनगड़ा, ओरमांझी और कर्रा प्रखंड के कई बस्तियों में विकास का काम शुरू किया जाएगा.बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम शुरु कर दिया जाएगा।

बनेगा सरकुलर रोड

आरआरडीए के उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि जो डीपीआर तैयार किया गया है उसके तहत रिंग रोड के अलावा इनर सरकुलर रोड भी बनाया जाएगा। यह रोड 51.93 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी होगी। इसके अलावा 16.8 किमी लाइट रेल ट्रांसमिशन सिस्टम एलआरटीएस के लिए कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।

आरआरडीए के अधीन आते हैं ये इलाके

नगड़ी

कांके

रातू

नामकुम

अनगड़ा

ओरमांझी

कर्रा

वर्जन

आरआरडीए अपने अधीन आने वाले इलाकों में लोगों को बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध कराने पर 50 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस बाबत मास्टर प्लान तैयार कर विभाग में मंजूरी के लिए भेजा गया है।

राजकुमार चौधरी

उपाध्यक्ष, आरआरडीए