- आज से शुरू होगा आरएसएस का छह दिवसीय महामंथन, संघ प्रमुख की पाठशाला में जुटेंगे ढाई सौ संघ कार्यकर्ता

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोर पकड़ रही है तो दूसरी ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत की छह दिवसीय लगने वाली पाठशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाबतपुर फोरलेन से सटे कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कॉलेज के निर्माणाधीन परिसर में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत 11 से 16 नवंबर तक संघ के प्रांत प्रचारक सहित कार्यकर्ताओं संग आगामी मिशन पर मंथन करेंगे। इसमें छह प्रांतों से जुटने वाले संघ कार्यकर्ताओं संग शाखा भी लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि काफी अहम मुद्दों पर संघ प्रमुख प्रांत प्रचारकों सहित कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसमें राम मंदिर मुद्दा से लेकर एससी एसटी एक्ट भी शामिल बताया जा रहा है। कॉलेज कैंपस में ही संघ प्रमुख के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

मिल सकते हैं भागवत-मोदी

संघ प्रमुख मोहन भागवत की छह दिवसीय पाठशाला जहां चल रही है, उसी से कुछ ही दूरी पर स्थित वाजिदपुर में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों दिग्गजों के बीच बस फोरलेन के आर-पार का फर्क है। अटकलें लगाई जा रही है कि पीएम और मोहन भागवत की मुलाकात हो सकती है। पार्टी नेताओं से लेकर जिला के आलाअफसर भी पूरी तरह से चौकन्ना हैं।