- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित हुआ एकत्रीकरण कार्यक्रम

- केपी इंटर कालेज में जुटे आरएसएस के गणवेशधारी स्वयंसेवक

ALLAHABAD: उम्र भले कुछ भी हो, लेकिन आरएसएस में सभी के लिए नियम एक है। संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक उसके नियमों के आधार पर ही कार्य करते हैं। ऐसा ही नजारा संडे को केपी इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम एकत्रीकरण के दौरान भी देखने को मिला। जहां सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवक पूरे अनुशासन के साथ ग्राउण्ड में मौजूद रहे। प्रांतीय निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में भीषण ठंड के बाद भी प्रयाग उत्तर जिले की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी। केपी इंटर कालेज के साथ ही प्रयाग दक्षिण की ओर से डीएबी इंटर कालेज तथा गंगापार की ओर से त्रिवेणीपुरम् रेलवे ग्राउण्ड व यमुनापार जिले की ओर से जसरा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने पूरे तन्मयता के साथ योग, समता, सूर्य नमस्कार एवं दण्ड प्रहार का सामूहिक प्रदर्शन किया।

तुष्टीकरण के कारण हुआ विभाजन

केपी कालेज में आयोजित हुए प्रोग्राम के दौरान संघ के क्षेत्र कार्यवाहक डॉ। राम कुमार ने कहा कि तुष्टीकरण नीति के कारण ही देश का विभाजन हुआ है। इसी नीति के फलस्वरूप वैश्रि्वक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। संघ के संस्थापक डॉ। हेडगेवार ने इसी नीतियों से क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेन्द्र सिंह ने की। जबकि संचालन गंगा दत्त जोशी ने की। आखिर में धन्यवाद ज्ञापन संजीव ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी मुरारजी त्रिपाठी, अवधेश, राकेश प्रकाश, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, विद्याशंकर बाजपेयी, ओम प्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।