- फॉरेस्ट कर्मचारी से आरटीआई सार्वजनिक करने के लिए मांगे थे 40 हजार

- घूस लेते पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा

DEHRADUN: सरकारी विभाग से आरटीआई के जरिए सूचना मांगने के बाद संबंधित कर्मचारी को ब्लैकमेल करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि वन विभाग देहरादून में नियुक्त वन बीट अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर, उनकी कुछ जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। इसके एवज में कार्यकर्ता वन कर्मी से ब्0 हजार रुपए घूस की मांग कर रहा था।

आरटीआई को बनाया ब्लैकमेल का जरिया

शनिवार को दून पुलिस और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने आरटीआई एक्टिविस्ट को कॉलोनी क्षेत्र में फॉरेस्ट कर्मी से बीस हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह जैन निवासी 79 ऋषिलोक कॉलोनी ऋषिकेश बताया। इसके साथ ही आरोपी ने बताया की उसके द्वारा विभिन्न विभागों से कर्मचारियों के संबंध में आरटीआई मांगी जाती थी तथा आरटीआई से प्राप्त सुचना में पायी गयी कमियों को सार्वजनिक नहीं करने के एवज में उक्त कर्मचारी को धमकी देकर उनसे पैसों की मांग की जाती थी।