-दो पक्षों में जमकर मारपीट, फायरिंग का भी आरोप

-पुलिस ने प्रधान समेत दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार

BAREILLY: कैंट थाना के नवीनगर में सैटरडे रात आरटीआई से जवाब मांगने की बात पर जमकर बवाल हो गया। दो पक्षों में पहले गाली-गलौच हुई और फिर मारपीट हुई। यही नहीं हवाई फायरिंग का भी आरोप है। पुलिस ने प्रधान समेत दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद किया है।

इंदिरा आवास योजना के लाभ के लिए डाली थी आरटीआई

नवी नगर निवासी मंसूर अली ने गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत गांव के लोगों को आवास मिला या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए आरटीआई लगाई थी। जब इस बारे में प्रधान सलीम अली के गुट ने नाराजगी जाहिर की। सैटरडे सुबह को मंसूर अली और मकसूद अली में इसको लेकर झगड़ा हो गया तो मंसूर ने प्रधान को फोन किया और फिर गाली-गलौच हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। सैटरडे रात में प्रधान ने अपने साथियों के साथ मंसूर के घर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और हवाई फायरिंग भी हुई। पुलिस ने एक पक्ष से प्रधान सलीम, नईम और दूसरे पक्ष से मंसूर अली और फारुक को गिरफ्तार कर सभी का 151 में चालान किया है। वहीं पुलिस ने प्रधान पक्ष से बाबू शाह, मंसूर अली, जाफर अली, अख्तर अली, रहमान शाह, इरफान शाह और दूसरे पक्ष की ओर से माजिद, युसुफ और इशरत खां को मुचलके से पाबंद किया है।