-आरयू में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग में कार्यरत है पति

>BAREILLY: पत्नी-पत्नी के बीच की लड़ाई की गूंज गवर्नर हाउस तक पहुंच गई है। दरअसल, एक महिला ने आरयू के एक प्रोफेसर के बारे में आरटीआई से इंफॉर्मेशन मांगी तो आरयू ने नहीं दी। जिसके बाद उसने इसकी कंप्लेन गर्वनर हाउस में की। जिसके बाद गर्वनर ने मुशहिद हुसैन को मामले की जांच के निर्देश ि1दए हैं।

ईई डिपार्टमेंट में कार्यरत है पति

आरयू के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग(ईई) के प्रोफेसर मुकुल कुमार का पत्‍‌नी प्रतिभा वर्मा से विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि पति दहेज की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान घर से निकाल दिया। मजबूरी में मायके जाकर रहना पड़ा। जहां एक बेटी को जन्म दिया। इसी दौरान पति ने फोन कर तलाक मांगा। साथ ही पीलीभीत के परिवार न्यायालय में वाद दायर कर दिया। जिसमें प्रोफेसर ने अपने आप को बेरोजगार बताया। जबकि, हकीकत में वह आरयू के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिभा वर्मा का आरोप है कि यूनिवर्सिटी से जब आरटीआई के तहत आरोपी का ब्योरा मांगा, तो उसके दबाव में एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी देने से मना कर दिया। महिला ने 29 दिसंबर 2016 को गवर्नर राम नाइक को शिकायती पत्र लिखा। वहीं इस मामले में गवर्नर ने आरयू वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन से प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। वीसी ने रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द महिला को सूचना उपलब्ध कराई जाए।