- प्रमुख सचिव ने आरटीओ का किया इंस्पेक्शन

VARANASI

प्रमुख सचिव और जिले के नोडल अफसर रजनीश दुबे ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन द्वारा मेडिकल लगाकर छुट्टी लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ को मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कराने को कहा है। यदि डॉक्टर ने गलत मेडिकल बनाया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति करने की हिदायत दी है। उन्हाेंने पूरे मामले की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। प्रमुख सचिव ने सुबह आरटीओ पहुंचने के साथ सभी ऑफिसर्स और कर्मचारियों के अटेंडेंस के बारे में पूछा। रजिस्टर देखा तो एआरटीओ सेकेंड अवकाश पर थे। दो दिन सीएल लेने के साथ शुक्रवार को भी वो मेडिकल अवकाश पर थे। रजिस्टर में एआरटीओ के आवेदन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का मेडिकल लगा था। डॉक्टर ने रिपोर्ट में टाइफाइड और हेपेटाइटिस दर्ज किया था, लेकिन किसी जांच लैब का रिपोर्ट नहीं लगा था। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को अपने मोबाइल से फोन करके डॉक्टर के बारे में पूछा। क्या डॉक्टर इसी तरह मेडिकल बना देते हैं। जिसका सीएमओ जवाब नहीं दे पाए।