prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक रूल्स सावधानी के साथ फॉलो करें. ऐसा न करने पर आपकी लाइफ तो रिस्क पर रहेगा ही, यह आपकी जेब पर भारी भी पड़ेगा. यूपी कैबिनेट ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की राशि बढ़ा दी है. मंगलवार को प्रयागराज में परिवहन विभाग द्वारा शुरू किए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला की अगुवाई में अभियान चलाया गया.

06 लोग टू-व्हीलर चलाते हुए मोबाइल पर बात करते पकड़े गए सिविल लाइंस एरिया में. इनसे पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वाले 238 लोगों का चालान काटकर प्रत्येक से पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला गया. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना बांधने पर 37 लोगों का चालान काटा गया. प्रत्येक से पांच सौ-पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला गया.

-यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान में हुई वृद्धि के बाद मंगलवार को आरटीओ अधिकारियों ने चलाया अभियान

 

महत्वपूर्ण तथ्य

-सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

-अभियान की जिम्मेदारी एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला, एआरटीओ सेकंड भूपेश गुप्ता व एआरटीओ थर्ड सुरेश कुमार मौर्या की अलग-अलग टीमों को सौंपी गई थी.

-अभियान पत्थर गिरजाघर से लेकर सुभाष चौराहा, नैनी एरिया और रेलवे जंक्शन के आसपास के एरिया में चलाया गया.

दोबारा पकड़े तो डबल जुर्माना

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिनके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन में पहली बार कार्रवाई की गई है. यदि यही लोग दोबारा सीट बेल्ट या हेलमेट पहने मिले तो पांच सौ के बजाए एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.

वर्जन

कैबिनेट में पारित प्रस्ताव का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खासतौर से सीट बेल्ट, हेलमेट व वाहन चलाते समय फोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. ढाई सौ से अधिक लोगों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया है.

-रविकांत शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन