बीमा पॉलिसी का जांच कर रहा था

मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड निवासी अब्दुल रउफ का बेटा मो। समीर राजपूत दिल्ली में रैपिड इंडिया इनवेस्टिगेशन एजेंसी में इंवेस्टिगेटर है। कंपनी बजाज एलायंज की बीमा पॉलिसी के एक क्लेम की जांच करने वह सिटी आया था। बांसगांव के कुसवल डेवडार के योगेन्द्र कुमार भारती ने कंपनी से पॉलिसी कराई थी। कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई थी।

पॉलिसी के तहत उसके परिजनों ने क्लेम किया था और कंपनी इसी की जांच कर रही थी। क्लेम लेटर में मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस लगाया गया था। उसी की जांच करने मो। सगीर आरटीओ ऑफिस पहुंचा था।

पांच सौ रुपये मांगी गई रिश्वत

मो। समीर का आरोप है कि ड्राइविंग लाइसेंस को वैरिफाई कराने के लिए वह आरटीओ ऑफिस में क्लर्क बलवंत से मिला। क्लर्क ने उससे पांच सौ रुपए मांगे। समीर ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया। इसके बाद क्लर्क ने उसे सात दिन बाद आने को कहा। कई चक्कर लगाने के बाद वह फ्राइडे को इसकी शिकायत करने आरटीओ डिपार्टमेंट के आरआई एसबी राम के पास उनके केबिन में गया।

समीर का कहना है कि क्लर्क बलवंत और एक कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। जब समीर ने शिकायत की तो दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरआई एसबी राम ने भी उसे पीटा।

पब्लिक ने दिया युवक का साथ

मो। समीर ने रिश्वत मांगने और मारपीट का आरोप लगा कैंट थाने में आरआई और दोनों क्लर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मो। समीर की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मो। समीर ने बताया कि ऑफिस में मारपीट के दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाथापाई के दौरान हड़कंप मच गया और काम कराने आए लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया।

समीर ने अपने मोबाइल फोन से 1.46 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल की। उसने दिल्ली स्थित अपने ऑफिस को भी सूचना दी। मारपीट की जानकारी पुलिस के अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंची अपाचे दस्ता समीर को लेकर थाने पहुंची और उसकी तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया।

युवक मानसिक रूप से संतुलित नहीं था। बाबुओं से उसका झगड़ा हुआ था। रिश्वत मांगने की बात गलत है।

- लक्ष्मीकांत मिश्रा, आरटीओ

बाबू से युवक का आपस में विवाद हुआ था। युवक किसी और की जगह इनवेस्टिगेटर बनकर आया था। जिसके चलते उसे डिटेल नहीं दी गई। युवक गाली गलौज कर रहा था। उसे कर्मचारियों ने नहीं ऑफिस में काम कराने आए लोगों ने पीटा था।

- एसबी राम, आरआई आरटीओ डिपार्टमेंट

युवक ने आरटीओ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने और विरोध करने पर मारपीट की तहरीर दी। युवक के साथ मारपीट की गई है। उसका मेडिकल परीक्षण करा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और मामले की छानबीन की जा रही है।

- मुंशी लाल रावत, थाना प्रभारी कैंट