बनाई गई हैं कई कमिटीज  

वीसी डॉ एलएन भगत के डायरेक्शन पर कॉन्वोकेशन के लिए आधी दर्जन कमिटीज बनाई गई है। इसके अलावे पीपीके कॉलेज बुंडू के डॉ मुकुल कुमार और बीएन जालान कॉलेज सिसई के डॉ केके पोद्दार को कॉन्वोकेशन सेरेमनी के लिए डिप्यूट किया गया है। मालूम हो कि इस कॉन्वोकेशन में सिर्फ पीजी और वोकेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे और सेंट्रल होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे चीफ गेस्ट के तौर पर आएंगे।

कॉन्वोकेशन के पहले रिहर्सल

कॉन्वोकेशन के दौरान किसी तरह की चूक न हो, इस बाबत पूरे प्रोग्राम की रिहर्सल की भी तैयारी यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने की है। कॉन्वोकेशन के एक-दो दिन पहले रिहर्सल किए जाएंगे, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस साल रांची यूनिवर्सिटी दूसरी बार कॉन्वोकेशन ऑर्गनाइज कर रही है। इससे पहले दो फरवरी को आरयू का 27वां कॉन्वोकेशन हुआ था।

फरवरी को 27वें कनवोकेशन का आयोजन किया गया था.जिसमें देश के एचआरडी मिनिस्टर एम पल्लम राजु चीफ गेस्ट थे।

National News inextlive from India News Desk