- नेक्स्ट सेशन से कंडक्ट होंगे चार नए डिप्लोमा कोर्सेज

- लेटेस्ट सभी एक्ट से होंगे अपडेट

BAREILLY: नेक्स्ट सेमेस्टर से आरयू के लॉ डिपार्टमेंट में कई नए डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कर दिए जाएंगे। ट्यूजडे को ऑर्गनाइज की गई डिपार्टमेंट की बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग में इन कोर्सेज को शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई। अब फैकल्टी बोर्ड और एकेडमिक काउंसिल में भी इसको पास कर औपचारिक रूप से शुरू करने का मूर्तरूप दे देगी। इसके अलावा भ् जनवरी से लॉ में पीएचडी के लिए कोर्स वर्क भी शुरू करने की पूरी संभावना है। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम में इंटरनल और एक्स्टर्नल की लिस्ट में विवाद के चलते मुद्दे को यूनिवर्सिटी के पाले में डाल दिया गया है।

ब् नए डिप्लोमा कोर्सेज को मिली मंजूरी

नेक्स्ट सेशन से आरयू में लॉ के चार नए डिप्लोमा कोर्सेज ओपन हो जाएंगे। ये कोर्सेज पूरी तरह से लेटेस्ट एक्ट से अपडेट होंगे। ताकि स्टूडेंट्स में प्रोफेशनल स्किल्स डेवलप हो सके। इनमें पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड फॉरेंसिक, मीडिया लॉ, एडवोकेसी और ह्यूमन राइट एंड ड्यूटीज शामिल हैं। ये सभी कोर्सेज एक वर्षीय होंगे। दो सेमेस्टर वाले इन कोर्सेज की सालान फीस ख्भ्,000 रुपए होगी और इनमें ब्0-ब्0 सीटें होंगी। बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर्स ने कोर्सेज के सिलेबस और रूल्स को अप्रूवल दे दिया है। इसके अलावा लॉ के पुराने कोर्सेज को अपडेट करने के साथ बीबीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी कोर्स को शुरू करने का निर्णय नेक्स्ट मीटिंग में लिया जाएगा। एलएलएम के भी एक दो वर्षीय कोर्स शुरू करने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।