-लखनऊ यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन पद पर हैं कार्यरत

-गवर्नर ने वीसी के लिएमंडे को प्रो अनिल शुक्ला नाम पर लगाई मुहर

BAREILLY

आरयू के नए वीसी को लेकर पिछले 4 महीनों से चल रही खींचतान मंडे को थम गई। गवर्नर राम नाईक ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन प्रो। अनिल शुक्ला को आरयू का नया वीसी मनोनीत किया है। गवर्नर की मुहर लगते ही प्रो अनिल शुक्ला आरयू के 21वें वीसी के तौर पर जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले आरयू के नए वीसी का चयन नहीं होने के कारण गवर्नर को पूर्व वीसी प्रो। मुशाहिद का कार्यकाल तीन-तीन माह के लिए दो बार बढ़ाना पड़ा था। हालांकि प्रो मुशाहिद के बीमार पड़ जाने और इलाज के लिए दिल्ली जाने पर कार्यवाहक वीसी के तौर पर प्रो। एके सरकार की भी तैनाती करनी पड़ी थी।

नए वीसी से बंध्ाी उम्मीदें

आरयू में पूर्णकालिक वीसी नहीं होने के कारण मूल्यांकन को लेकर काफी बवाल चल रहा था। वहीं

कार्यवाहक वीसी के पास सीमित वित्तीय अधिकार होने से कई काम पिछले दो महीने से पेंडिंग पड़े हैं। नए वीसी के तैनाती के बाद इन परेशानियों से आरयू प्रशासन व स्टूडेंट्स को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा आउटसोर्स व संविदा पर रखे कर्मचारियों को भी काफी समय से वेतन नहीं मिल पा रहा था। आरयू के नए वीसी का चयन होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद जागी है कि जल्द ही उन्हें वेतन मिलने की राहत मिलेगी।

----------------------

नए वीसी प्रो अनिल शुक्ला- एक नजर में

हायर एजुकेशन-उदयपुर यूनिवर्सिटी से

कॅरियर की शुरुआत-कोटा यूनिवर्सिटी से

लखनऊ यूनिवर्सिटी-1999 में ज्वॉइन की।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में डीन स्टूडेंट वेलफेयर रहे।

दो बार लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे।