प्रैक्टिकल की बढ़ाई डेट

प्रैक्टिकल छूटने वाले स्टूडेंट्स के लिए आरयू ने एक बार फिर से राहत दी है। आरयू ने 13 जून को प्रैक्टिकल की डेट बढ़ा दी है। जिस स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल छूट गया है, उसके लिए आवेदन पत्र वेबसाइट पर पुन: 12 जून को उपलब्ध हो जाएंगे। ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून, महाविद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून और महाविद्यालय परीक्षा फार्म

को 25 तक आरयू में जमा कर सकेंगे। लेकिन छूटे हुए प्रैक्टिकल की संभावित तिथि अभी घोषित नहीं की हैम्।

एबीवीपी की मांग पीजी रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाएं

आरयू में पीजी की रजिस्ट्रेशन की डेट 10 जुलाई के बाद खत्म कर दी। लेकिन इसके बाद भी पचास हजार करीब सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले दावेदार ही नहीं मिले। एबीवीपी ने वीसी प्रो। अनिल शुक्ला को ज्ञापन देकर यूजी रजिस्ट्रेशन डेट 20 जून तक बढ़ाने की मांग की है। एबीवीपी की मांग है कि जो सीटे खाली बची है उस पर छूटे हुए स्टूडेंट्स को मौका दिया जाए। इससे आरयू को भी लाभ होगा और स्टूडेंट्स को भी। वहीं जिस स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल छूटा है चाहे वह दो सब्जेक्ट का हो या फिर एक का फीस जमा कर उसे दोबारा प्रैक्टिकल के लिए मौका देना चाहिए। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री राहुल चौहान, गौरव यादव, राहुल गंगवार, मनोज यादव, ललित मौर्या, दीपक वर्मा, अंकित चौधरी और मोहित आदि मौजूद रहे।