- ट्यूजडे को करेंगे कुलपति का घेराव, मांगें पूरी करने का बनाएंगे दवाब

- संविदा कर्मियों के वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर दिया था ज्ञापन

BAREILLY : एमजेपी आरयू के कर्मचारी व नेता अपनी मांगों को लेकर मंडे विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें कोई भी अधिकारी नहीं मिला। इसपर कर्मचारी नेताओं ने मंगलवार को अधिकारियों के घेराव का एलान किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ट्यूजडे को कुलपति उनकी मांगे पूरी नहीं करते हैं तो सभी कर्मचारी कार्य में असहयोग करना शुरू कर देंगे।

पहले भी सौंप चुके हैं ज्ञापन

ख्7 नवंबर को कर्मचारी संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को क्ख् सूत्रीय ज्ञापन दिया था। इसमें संविदा कर्मचारियों के मानदेय और पारिश्रमिक में 70 फीसद की वृद्धि सहित अन्य प्रमुख मांगे शामिल की गई थीं। मांगे न माने जाने पर अध्यक्ष सुनील यादव ने मंडे से असहयोग आंदोलन की चेतावनी दी थी, मगर कुलपति व कुलसचिव नहीं मिले। जिस पर संगठन पदाधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। तय हुआ कि ट्यूजडे को कुलपति के विश्वविद्यालय में मौजूद होने पर घेराव किया जाएगा। बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होने पर सभी कर्मचारी काम में असहयोग करेंगे। अध्यक्ष सुनील ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों में आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इससे कर्मचारियों का हित मारा जा रहा है। महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि अवकाश नकदीकरण का शासनादेश जारी होने के बाद भी कर्मचारियों को भुगतान करने में रोड़ा अटकाया जा रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, डॉ। वाईपी सिंह, डॉ। ललित किशोर, ताराचंद्र मौर्य, हेम गौतम, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।