Faculties भी busy

स्टूडेंटस की अवेयरनेस का यह लेवल कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी के स्तर पर भी सवाल खड़े करता है। इन सबसे अंजान यहां कीफैकल्टी परम्परागत रूप से क्लास लेने और एग्जाम्स कराने में बिजी है और यहीं तक अपनी जिम्मेदारी समझती है। जबकि यह टैबलेट स्टूडेंट्स को देखते हुए ही लॉन्च किया गया है।

ष्टशद्वद्वशठ्ठ श्चद्गशश्चद्यद्ग के लिए ड्ढशशद्मद्बठ्ठद्द

बरेली को छोड़ दें तो आकाश देश भर में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका पहला स्टॉक पूरा बुक हो चुका है। वहीं कॉमन पीपुल्स के लिए 3000 रुपए में इसकी ऑनलाइन बुकिंग अभी अवेलेबल है। दिलचस्प लेकिन निराशाजनक बात है कि आरयू के स्टूडेंटस को कुछ पता ही नहीं।

Booking process

आकाश टैबलेट का वर्जन यूबीस्लेट-7 की बुकिंग तो पुरी हो चुकी है लेकिन इसका अपग्रेड वर्जन यूबीस्लेट-7+ के लिए बुकिंग जारी है। इसेआप  www.akashtablet.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस साइट पर लॉगइन करते ही आपके सामने आकाश के दोनों वर्जन की इनफॉर्मेशन आयेगी। इसके नीचे दिए प्रीबुक ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपनी सारी डिटेल और ईमेल आईडी फिल कर सकते हैं। इसके बाद साइट की ओर से आपके मेल पर एक बुकिंग कोड आ जाएगा।

Features

Specifications     Aakash (Ubislate7)    Ubislate7+ (The upgraded version)

Availability         NOW!                       Late January

Pricing               Rs.2,500                   Rs.2,999

Microprocessor   Arm11 – 366Mhz       Cortex A8 – 700 Mhz

Battery              2100 mAh                 3200 mAh

OS                    Android 2.2               Android 2.3

Network             WiFi                         WiFi & GPRS (SIM & Phone functionality)

इस समय हमारे एग्जाम्स चल रहे हैं। हम उसमें बिजी हैं। डिपार्टमेंट से भी आकाश की ऑनलाइन बुकिंग की कोई जानकारी नहीं मिली। एग्जाम्स खत्म हो जाएं तो पता करेंगे।

-अरविंद पटेल, एमबीए स्टूडेंट

आकाश की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है क्या? हमें तो एग्जाम्स की वजह से कुछ पता ही नहीं लग पाया। वह तो केवल स्टूडेंटस के लिए ही था। अभी तो विंटर वैकेशंस हो गई हैं। अब कॉलेज जाएंगे तो इस बारे में पता करेंगे।

-सुमन प्रकाश, बीटेक स्टूडेंट

National News inextlive from India News Desk