यूनिवर्सिटी और जियो में पांच साल के लिए हुआ अनुबंध

एकेटीयू के बाद प्रदेश की दूसरी वाई-फाई लैस यूनिवर्सिटी

BAREILLLY :

आरयू कैंपस अगले तीन माह में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस हो जाएगा। यूनिवर्सिटी और टेलीकॉम कंपनी जियो के बीच चल रहे करार की प्रोसेस पर वेडनसडे को मुहर लग गई है। जियो कंपनी आरयू के स्टूडेंट्स को पांच साल तक वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराएगी। यूनिवर्सिटी कैंपस को वाई-फाई बनाने के प्रयास अधिकारियों की ओर से पांच साल से किए जा रहे थे। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए चार करोड़ का प्रस्ताव भी तैयार किया। बीएसएनएल ने यूनिवर्सिटी कैंपस सर्वे कर मसौदा तैयार किया, लेकिन बजट अधिक होने के कारण कैंपस वाईफाई नहीं हो सका। वहीं जियो से अनुबंध होते ही आरयू प्रदेश की दूसरी सरकारी यूनिवर्सिटी बन गई है। जहां स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है।

स्टूडेंट्स हाेंगे स्मार्ट

जियो आरयू के स्मार्ट क्लास को दूसरी यूनिवर्सिटी के स्मार्ट क्लासेज से जोड़ेगा। इसके अलावा स्मार्ट क्लास में होने वाले लेक्चर की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग करेगा। ताकि, कोई स्टूडेंट अब्सेंट रहे, तो उसे बाद में सुन और देख सके। इसके अलावा जियो यूनिवर्सिटी कैंपस में एक लैब बनाएगा। इसमें बीटेक के स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग कराएगा। ताकि, उन्हें फाइबर ऑप्टिकल केबिल के बारे में बताया जा सके। आरयू वीसी प्रो। एके शुक्ला ने बताया स्टूडेंट्स को वाईफाई की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी से एक लॉगिन आईडी लेनी होगी। उन्होंने बताया आरयू से रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स एक महीने तक एक जीबी डाटा का यूज कर सकेंगे। वहीं वाई फाई सुविधा शुरू होने के बाद यूनिवर्सिटी का सारा काम ऑनलाइन होगा।