बॉडी आसानी से मोड़ लेते
जी हां आपने लुधियाना के रहने वाले 17 साल के जसप्रीत सिंह कालरा के शरीर के जैसी फ्लेक्सिबिलिटी शायद ही किसी इंसान में देखी हो। 11वीं में पढ़ने वाले जसप्रीत सिंह अपने शरीर को ऐसे में घुमाते हैं जैसे मानों उनके शरीर में हड्डियां ही नहीं हैं। हाइपर फ्लेक्सिबिलिटी वाले जसप्रीत अपने शरीर को हर एक जगह से आसानी से मोड़ लेते हैं।

रबड़मैन या फ‍िर ब‍िना हड्डी का,यहां देखें और बताएं क्‍या कहेंगे जसप्रीत सिंह कालरा को

मोस्ट फ्लेक्सिबल इंडियन
जसप्रीत गर्दन को 180 डिग्री तक और कमर व हाथों को 360 डिग्री पर बड़े ही आसानी से मोड़ लेते हैं। जसप्रीत को इस कारनामे की वजह से उन्हें रबड़मैन के नाम से जाना जाता है। इनके इस कारनामे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये मोस्ट फ्लेक्सिबल इंडियन के टाइटल से नवाजे भी जा चुके हैं।



रबड़मैन या फ‍िर ब‍िना हड्डी का,यहां देखें और बताएं क्‍या कहेंगे जसप्रीत सिंह कालरा को

शरीर काफी लचीला हो गया

जसप्रीत अपने इस अनोखे हुनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि उन्हें बचपन से कुछ अलग करने की चाहत रही है। ऐसे में जब वह 7वीं क्लास में थे तब दोस्तों के साथ योग क्लास ज्वाइन की। दोस्तों ने तो कुछ दिन में जाना बंद कर दिया लेकिन इन्होंने लगातार की। इससे इनका शरीर काफी लचीला हो गया था।

रबड़मैन या फ‍िर ब‍िना हड्डी का,यहां देखें और बताएं क्‍या कहेंगे जसप्रीत सिंह कालरा को

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना
इस दौरान खेल के शौकीन जसप्रीत सिंह को एक टीचर ने सलाह दी कि वह इसी दिशा में अपना करियर बना लें। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके जसप्रीत का लक्ष्य अब लिम्का और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना है। इसके लिए वह दिन-रात काफी मेहनत भी कर रहे हैं। वहीं इन्हें अब तक कई सारे टाइटल मिल चुके हैं।


रबड़मैन या फ‍िर ब‍िना हड्डी का,यहां देखें और बताएं क्‍या कहेंगे जसप्रीत सिंह कालरा को

नोट छपते ही ऐसे चोरी कर लेता था ये अफसर, जानें देश में कहां-कहां छपते हैं नोट और कितना आता है खर्च

National News inextlive from India News Desk