Meerut : क्षेत्र की बैंक शाखाओं में करेंसी को लेकर गुरुवार को भी मारामारी की स्थिति रही। एटीएम पर कैश निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। पल्लवपुरम फेज वन बैंक आफ बड़ौदा की शाखा का शटर सुबह से ही बंद होने पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराया। बैंक आफ बड़ौदा का शटर सुबह जब दस बजे के बाद भी नहीं खुलने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। डोरली से आई गुड्डन, राखी, पल्लवपुरम फेज टू की मेघना, शिवनगर की शशि आदि महिलाओं ने बताया कि वह लोग घर के काम छोड़कर सुबह आठ बजे लाइन में खड़ी हैं। बैंक कमियों ने उन्हें टोकन भी दे दिए। अब कहा जा रहा है कि कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते कैश नहीं मिल पाएगा। हंगामे की सूचना पर एसओ रवींद्र चंद पंत पहुंचे और लोगों को शांत किया। फेज टू स्थित विजया बैंक और अनुपम पेट्रोल पंप स्थित एटीएम पर लंबी लाइन लगी रही। कंकरखेड़ा गो¨वदपुरी, शिव चौक स्थित पीएनबी बैंक में भी कैश निकालने को लेकर कहासुनी हुई।