सेंट्रल पर डेरा डाल लिया

मंडे को नीलांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में डेंगू पेशेंट के पहुंचने की सूचना से कानपुर सेंट्रल पर हडक़म्प मच गया। शहर में डेंगू के फैलते प्रकोप को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने लोको हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के साथ सेंट्रल पर डेरा डाल लिया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन के कोचेज में छानबीन करने के बाद भी उन्हें डेंगू पेशेंट नहीं मिला।

और मच गई अफरा-तफरी

सुबह लगभग 10 बजे रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि नीलांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में एक डेंगू पेशेंट कानपुर पहुंच रहा है। इसके अलावा कानपुर-दिल्ली शताब्दी में एक हार्ट पेशेंट के पहुंचने की सूचना भी मिली थी। जिसके आधार पर डिप्टी एसएस, लोको हॉस्पिटल के डॉ। देवेंद्र अवस्थी व हेल्थ टीम वाले कानपुर सेंट्रल पर मुस्तैद हो गई। अचानक कई लोगों की भीड़ देखकर सेंट्रल पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के सेंट्रल पर पहुंचते ही डॉक्टर्स की टीम ने एसी कोच के सभी पेशेंट्स से पूछताछ की लेकिन उन्हें पेशेंट नहीं मिला। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

"इस वक्त शहर में डेंगू के पेशेंट्स हर दिन आइडेंटिफाई किए जा रहे हैं। ऐसे में शहर के बाहर खासकर दिल्ली से आने वाले पेशेंट्स पर खास नजर रखने की जरूरत है."

डॉ। देवेंद्र अवस्थी, लोको हॉस्पिटल