आगरा। भूकंप के झटके आने के बाद फिर से भूकंप की अफवाह पर सिटी में अफरा-तफरी मच गई। एक झटके के बाद लोगों की दहशत खत्म नहीं हुई थी कि तीन बजे फिर से भूकंप आने की जानकारी ने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। भूकंप आने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। लेकिन दोबारा भूकंप आने की अफवाह ने उनके कदम बाहर ही थाम दिए।

इस तरह की उड़ रही थी अफवाह

भूकंप के दौरान स्कूलों व बिल्डिंगों की छत व दीवार गिरने की अफवाह चल रही थीं। उस दौरान तीन बजे दोबारा भूकंप आने वाली बात ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। इस अफवाह ने लोगों के कदम बाहर ही रोक दिए। लोगों ने अपने ऑफिसों से घर फोन कर सभी को अलर्ट कर दिया।

चली तरह-तरह की अफवाह

लोगों का कहना था कि एक बार जमीन हिलने पर इतनी दहशत है दूसरी बार का झटका पता नहीं कितनी तेज होगा। लोगों के दिल में यह दहशत घर कर गई थी कि कहीं वह झटका इससे भी तेज न हो। तीन बजे के आस-पास भी लोग अपने संस्थानों व घरों से बाहर निकले थे।