छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दैनिक जागरण समूह का रेडियो चैनल रेडियो सिटी (91.1 एफएम) रविवार को 'रन फॉर हेल्थ' करा रहा है, जो बिष्टुपुर स्थित दोराबजी टाटा पार्क से सुबह छह बजे शुरू होगा। यह दौड़ कान्वेंट स्कूल, जुबिली पार्क, उपायुक्त कार्यालय, रवींद्र भवन होते हुए कीनन स्टेडियम से वापस दोराबजी पार्क लौटेगी। आयोजन के टाइटल स्पांसर : ई-हास्पिटो, पावर्ड बाइ : जुस्को और एसोसिएट स्पांसर में गंगा मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च, गुरुनानक हास्पिटल, पूर्णिमा नेत्रालय व आरएस ऑटोकॉम शामिल हैं। दौड़ में छात्रों के अलावा व्यवसायी वर्ग, खिलाड़ी, डाक्टर, एडवोकेट, इंजीनियर समेत निजी व सरकारी विभाग के अधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं। दौड़ की शुरुआत झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे, जबकि इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार व वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप टी। मैथ्यू के अलावा क्रिकेटर सौरभ तिवारी, मुक्केबाज अरुणा मिश्रा, पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। दौड़ में 10 विजेता को प्रमाणपत्र के साथ आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि इसके अलावा रेडियो सिटी के आरजे द्वारा कराए जाने वाले खेल व सेल्फी के माध्यम से भी पुरस्कार हासिल किए जा सकते हैं। प्रतिभागियों को टीशर्ट दी जाएगी, जो 'पहले आओ-पहले पाओ' पर आधारित होगी।