- मेरठ मैराथन की ड्रीम, यूथ व लेडीज रन का आयोजन सफल संपन्न

-मंडलायुक्त ने 72 विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार

Meerut : कुलवंत सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन, आर्मी पाइन डिवीजन, मेरा शहर मेरी पहल की ओर से अधूरी मेरठ मैराथन को पूरा किया गया। कमिश्नर आलोक सिन्हा ने रविवार को मैराथन की ड्रीम, यूथ व लेडीज रन के विभिन्न आयु वर्ग के 72 धावकों को जीत के बाद पुरस्कार प्रदान किए।

दोबारा कराया आयोजन

गत 13 मार्च को मेरठ में कमिश्नर आलोक सिन्हा की पहल से कुलवंत सिंह स्टेडियम में मेरठ मैराथन का आयोजन कराया गया था। आयोजकों की आपाधापी से फुल मैराथन और हॉफ मैराथन के परिणाम को घोषित हो सके किंतु अन्य श्रेणियों के धावकों का न तो परिणाम घोषित हो सका और न ही उन्हें पुरस्कार मिला। आलम यह रहा कि आयोजन के अंत तक धावकों ने मैदान में जमकर हंगामा किया था। साख बचाने ने लिए कमिश्नर से अन्य श्रेणियों की दौड़ का आयोजन दो सप्ताह बाद (27 मार्च) कराने का फैसला लिया। जिसके तहत रविवार को विभिन्न श्रेणियों के पूर्व में पंजीकृत धावकों की दौड़ आयोजित की गई।

कैलेंडर में होगा शामिल

पुरस्कार वितरण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि एक बेहतरीन आयोजन के लिए मेरठ की जनता को धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के बाद अब 'मेरठ मैराथन' को उप्र पर्यटन विभाग के वार्षिक कैलेंडर में शामिल कराया जाएगा। इस दौड़ का आयोजन हर साल किया जाएगा। बेशक आने वाले दिनों में मेरठ मैराथन शहर की पहचान में शामिल होने वाला है। इस अवसर पर सेना के अधिकारी, डीएम पंकज यादव, सीडीओ नवनीत सिंह चहल, एडीएम सिटी एसके दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट केशव कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल, ईशा दूहन, अमित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

प्रात: 6 बजे से दौड़ शुरू

रविवार प्रात: 6 बजे ड्रीम रन, प्रात: 8 बजे यूथ रन और 9 बजे लेडीज रन के प्रतिभागियों को कुलवन्त सिंह स्टेडियम से अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस आलोक शर्मा, डीएम आर्मी के अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ करके दौड़ के लिए रवाना किया। डीएम ने कहा कि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र 29 मार्च को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रात: 10 बजे से वितरित किए जाएंगे।

ड्रीम रन (आठ किमी)

ओवरऑल मैन

नाम स्थान

उमेश कुमार प्रथम

अजुर्न राम द्वितीय

राहुल कुमार तृतीय

ओवरऑल फीमेल

नाम स्थान

ज्योति गोस्वामी प्रथम

उजाला द्वितीय

डोली गोस्वामी तृतीय

मेन (ए-रेड, 16-25 वर्ष)

नाम स्थान

दीपक कुमार प्रथम

सद्दाम द्वितीय

सोनू तृतीय

विनीत कुमार चतुर्थ

अजय कुमार पंचम

मेन (बी-ग्रीन, 26-35 वर्ष)

नाम स्थान

बबलू सिंह प्रथम

धनंजय द्वितीय

रविंद्र तृतीय

सुनील कुमार चतुर्थ

राम निवास पंचम

मेन (सी-येलो, 36-45 वर्ष)

नाम स्थान

अमर सिंह प्रथम

सतेंद्र द्वितीय

अनिल तृतीय

जेपीएस जोहल चतुर्थ

हरभजन सिंह पंचम

मेन (डी-ब्लैक, 46-55 वर्ष)

नाम स्थान

रामभरोसे प्रथम

दीवान सिंह द्वितीय

मांगेराम तृतीय

मेन (एफ-ओरेंज, 56-65 वर्ष)

नाम स्थान

मोहन सिंह प्रथम

वीरेंद्र सिंह द्वितीय

कांति प्रसाद तृतीय

मेन (एच-ब्लू, 66-75 वर्ष)

नाम स्थान

ओमवीर सिंह प्रथम

भरत सिंह द्वितीय

ओपी वर्मा तृतीय

मेन (के-व्हाइट, 75 वर्ष से अधिक)

नाम स्थान

हरवीर सिंह प्रथम

इलम चंद्रा द्वितीय

वूमेन रेस (4 किमी)

एल-रेड (16-25 वर्ष)

नाम स्थान

आंचल प्रथम

साधना द्वितीय

सोनम तृतीय

एम-ग्रीन (26-35 वर्ष)

नाम स्थान

मनीषा सैनी प्रथम

रिचा शर्मा द्वितीय

मीनाक्षी हुड्डा तृतीय

ओ-येलो (36-45 वर्ष)

नाम स्थान

लीना कौर प्रथम

सरोज द्वितीय

ब्रिजेश तृतीय

पी-आर-ब्लैक (46-55 वर्ष)

नाम स्थान

सोनिका तोमर प्रथम

मनीषा द्वितीय

नीना बत्रा तृतीय

एस-ओरेंज (56-65 वर्ष)

नाम स्थान

निशी जैन प्रथम

शिल्पा मोहन द्वितीय

सरोज चौधरी तृतीय

यू-ब्लू (66-75 वर्ष)

नाम स्थान

रेखा अग्रवाल प्रथम

शांति देवी द्वितीय

प्राक्षी तृतीय

यूथ रन (4 किमी)

नाम स्थान

मोनू प्रथम

गौरव पॉल द्वितीय

योगेश चौहान तृतीय

सुमित पाल चतुर्थ

प्रिंस कुमार पंचम