- शहर में नहीं चल रहा कोई अभियान

- जाम की समस्या से दिनभर जूझ रहे मुसाफिर

Meerut: इन दिनों यातायात माह सिर्फ कागजों में चल रहा है। क्योंकि पूरा पुलिस अमला नोट बंदी को लेकर बैंकों में जुटा है। जिसके चलते शहर में रोजाना जाम और नियमों की अनदेखी हो रही है। बाइक पर तीन सवारी और बिना हेल्मेट के बाइक सवार पुलिस का मुंह चिढ़ा रहे हैं। शहर में यातायात नियमों को लेकर कोई रैली या कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं।

शुरूआत में चले कार्यक्रम

2 नवंबर को शहर में यातायात माह की शुरूआत हुई थी। जिसमें पहले दिन टै्रफिक पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली थी। 7 नवंबर तक कार्यक्रम होते दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही नोट बंदी का फैसला आया। यातायात माह सिर्फ नाम का ही रह गया है।

नहीं हो रही कार्रवाई

पूरे शहर में बुधवार को कई जगह जाम रहा। जिसके चलते दिनभर रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, हापुड़ अड्डा आदि स्थानों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। लेकिन ज्यादातर चौराहों से पुलिस गायब थी। जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने नोट बंदी का हवाला देकर मेन पावर कम होने की बात कही।

तीन दिनों में सिर्फ ये कार्रवाई

टै्रफिक पुलिस ने पिछले तीन दिनों में महज 70 चालान किए गए। साथ ही डॉक्यूमेंट न होने पर महज 7 वाहनों को सीज किया।

वर्जन

यातायात माह लगातार चलाया जा रहा है। टै्रफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

किरण यादव, एसपी टै्रफिक

----