शेयर बाजार में मुनाफावसूली नहीं रुक रही

बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 476 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 200 अंक लुढ़क गया. मुनाफावसूली के कारण बाजार पर लगातार मंदडि़ए हावी है. जानकारों का कहना है कि बाजार में अभी और गिरावट आ सकती है. एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग कम कर देने से बाजार के प्रति एफआईआई का मोहभंग हुआ है जिससे लगातार बाजार में गिरावट का दौर जारी है.

रुपया गिरावट के नए दौर में

शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण लगातार डॉलर की मांग बढ़ती जा रही है. इससे रुपया लगातार लुढ़क कर प्रति डॉलर 65.90 के नये स्तर पर पहुंच गया. एफआईआई द्वारा निवेश बाजार ले जाने के कारण डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये की वैल्यू कम होती जा रही है. जानकारों का मानना है कि जब तक बाजार में सुधार नहीं होता रुपये में सुधार बहुत मुश्किल है. इधर सरकार और आरबीआई की लगातार कोशिशों के बावजूद रुपये में सुधार होता नहीं दिख रहा.

सोना की चमक बढ़ी

शेयर बाजार और रुपये में लगातार गिरावट का दौर जारी रहने के कारण घरेलू इन्वेस्टमेंट का रुझान सोने की तरफ बढ़ा है. आने वाले टाइम में त्यौहारी सीजन है इससे सोने की डिमांड और बढ़ने की संभावना है. फिलहाल सोने की तेजी थमने के आसार नहीं है. जानकारों का कहना है कि दिवाली तक सोने में तेजी कायम रह सकती है. फिर भी सोने में निवेश इस समय घातक हो सकता है.

Business News inextlive from Business News Desk