रिजर्व बैंक की डॉलर खरीद की वजह से रुपया हुआ मजबूत

पिछले तीन हफ्तों में, एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बढ़त है. पिछले चार दिनों में रुपये में 146 पैसों की बढ़त हुई है. बिजनेस के जानकारों का कहना है कि आरबीआई के डॉलर खरीदने की वजह से रुपया मजबूत हुआ है. निर्यातकों के लगातार डॉलर बेचने की वजह से भी रुपये में बढ़त हुई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्मॉल और मिड कैपिटल स्टॉक्स घरेलू बाजार में रुपये को मजबूत बनाए रख सकते हैं.

शेयर बाजारों में भी तेजी बरकरार

चुनिंदा स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी से शेयर बाजारों का तेज  रुख भी बरकरार है. सेंसेक्स 319 अंकों की बढ़त के साथ 24,693 पर चल रहा है. निफ्टी भी 91 अंक बढ़कर 7,367 पर पहुंच गया है. एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में अच्छी खरीद हो रही है. इसके अलावा टाटा पॉवर, मारुति, एनटीपीसी, रिलायंस, सेसा स्टेरलाइट लिमिटेड के स्टॉक्स में भी खरीदारी हो रही है. वहीं हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बिकावली चल रही है.

Business News inextlive from Business News Desk