न्यूज पेपर डेली मेल के मुताबिक 1985 से 1990 तक पुतिन पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडेन शहर में सोवियत इंटीलिजेंस ऑपरेसन के हेड थे. वेस्ट जर्मनी स्पाई एजेंसी बीएनडी ने इस मुद्दे पर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इसमें कहा गया है कि रूस के प्राइम मिनिस्टर व्लादीमीर पुतिन के कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ संबंध थे.

‘इश्कबाज' पुतिन!

जर्मन जासूसों ने  पुतिन पर उस वक्त ‘इश्कबाज और व्यभिचारी’ होने का आरोप लगाया गया है, जब वह जर्मनी के शहर ड्रेसडेन में केजीबी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. जर्मनी के सबसे बड़े अखबार ‘बिल्ड’ के हवाले से ‘डेली मेल’ ने बताया है कि रूसी प्रधानमंत्री का उस वक्त कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ संबंध थे जब वह अस्सी के दशक के आखिर में ड्रेसडेन में जासूसी कर रहे थे.

पुतिन की वाइफ युदमीला (53) ने एक दुभाषिये एजेंट को बताया था कि उनके पति डोमेस्टिक वाइलेंस किया करते थे और उनका कई महिलाओं के साथ रिलेशन  था. गौरतलब है कि पुतिन के अगले साल रुस के प्रेसिडेंट बनने की उम्मीद है. उन्होंने पूर्वी जर्मनी के इस शहर में 1985 से 1990 के बीच सोवियत खुफिया अभियानों का नेतृत्व किया था.

International News inextlive from World News Desk