ड्रेसाज इवेंट

दोनों ही दिनों में डे्रसाज इवेंट्स में सेंट्रल कमांड और आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के घुड़सवारों ने अपना कमाल दिखाया। बुधवार को कैडेट ड्रेसाज इंडीविजुअल में आरवीसी ने क्लीन स्वीप किया और टीम इवेंट में सेंट्रल कमांड ने बाजी मारी। नोवाइस डे्रसाज इंडीविजुअल में सेकंड पोजिशन आरटीएस एंड डी हेमपुर को छोड़ तीनों पोजिशन 61 कैवेलरी को गई। टीम इवेंट में साउथ वेस्ट कमांड फस्र्ट और थर्ड पोजिशन पा सकी। वहीं सेकंड और थर्ड पोजिशन सेंट्रल कमांड के पास रही। वहीं प्रिलिम डे्रसाज में आरटीएस एंड डी हेमपुर फस्र्ट और थर्ड पोजिशन पर रहे। वहीं 61 कैवेलरी सेकंड और फोर्थ पोजिशन पर रहे। टीम इवेंट में सेकंड पोजिशन साउथ वेस्ट के अलावा बाकी पोजिशन पर सेंट्रल कमांड के कब्जा किया। बुधवार को ओपन ड्रेसाज इंडीविजुअल में फस्र्ट ओर सेकंड और फॉर्थ पोजिशन पर 61 कैवेलरी ने कब्जा किया। वहीं थर्ड पोजिशन आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज रहा।

जंपिंग इवेंट्स

बुधवार और गुरुवार को कई जंपिंग इवेंट्स भी हुए। बुधवार को नोवाइस जंपिंग एक्यूम्यूलेटर में फस्र्ट पोजिशन पर पीजीबी, सेकंड पर आरटीएस एंड डी हेमपुर और थर्ड और पोजिशन पर आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज ने कब्जा किया। वहीं ओपन जंपिंग सिक्स बार में 61 कैवेलरी ने फस्र्ट, सेकंड आरटीएस एंड डी सहारनपुर और थर्ड पोजिशन पर एनडीए और एएससी सेंटर नॉर्थ रहे। बुधवार को प्रिलिम जंपिंग नॉर्मल इंडिविजुअल में आरटीएस एंड डी हेमपुर फस्र्ट और थर्ड पोजिशन पर रहे। वहीं पीजीबी को सेकंड और फॉर्थ पोजिशन से संतोष करना पड़ा। टीम इवेंट में फस्र्ट सेंट्रल कमांड ए सेकंड सेंट्रल कमांड बी और थर्ड पोजिशन सदर्न कमांड पर रही। वहीं टेंट पेगिंग लांस एंड पेग इंडिविजुअल में फस्र्ट और थर्ड पोजिशन पर एएससी नॉर्थ और सेकंड और फॉर्थ पोजिशन पर 61 कैवेलरी रहे।