सीबीएसई की वेबसाइट पर है गाइडलाइन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गाइडलाइन तैयार की है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseacademic.in/ पर इसकी पूरी डिटेल दी गई है। इसमें सिर्फ उनकी देखरेख के बारे में ही नहीं बल्िक, शारीरिक और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान रखा गया है। यानी कि स्कूल परिसर के अंदर आपके बच्चे की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है।

हर माता-पिता को जाननी चाहिए स्‍कूलों में सुरक्षा को लेकर सीबीएसई की ये गाइडलाइंस
यह हैं गाइडलाइन :

1. स्कूल के अंदर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखना।
2. स्कूल परिसर में किसी भी तरह की गुप्त या छुपी हुई जगह नहीं होनी चाहिए।
3. स्कूल में काम करने वाले हर एक व्यक्ित (टीचर, प्रिंसिपल, चपरासी, एकाउंटेंट, या अन्य) के बैकग्राउंड के बारे में पता करने के बाद उन्हें काम पर रखना।
4. स्कूल परिसर में एक डॉक्टर या नर्स की तैनाती होना अनिवार्य।
5. स्कूल परिसर से 2 किमी की दूरी पर जो भी हॉस्पिटल होगा, उसके साथ टाई अप करना जरूरी।
6. स्कूल प्रशासन को चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी को फॉलो करना जरूरी है। यानी कि बच्चे के साथ किसी भी तरह का टॉर्चर, मारपीट या शारीरिक शोषण नहीं किया जा सकता।

हर माता-पिता को जाननी चाहिए स्‍कूलों में सुरक्षा को लेकर सीबीएसई की ये गाइडलाइंस
इसके अलावा सीबीएसई ने अपनी गाइडलाइन को पांच हिस्सों में बांटा है।

1. फिजिकल सेफ्टी
2. इमोशनल सेफ्टी
3. सोशल सेफ्टी
4. हैंडल डिजास्टर
5. साइबर सेफ्टी

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk