नई पारी की शुरुआत

आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत गुरुवार को जयपुर के राज परिवार की लड़की और पेशे से जूलरी डिजाइनर भुवनेश्वरी कुमारी से विवाह सूत्र में बंध गए. विवाह केरल के मशहूर गुरुयावूर श्री कृष्ण मंदिर में सुबह के समय हुआ.

कई सालों पुराना था प्यार

विवाह पूर्व के संस्कार बुधवार को निजी होटल में निकटवर्ती रिश्तेदारों की उपस्थिति में संपन्न हुए. भुवनेश्वरी आठ दिसंबर को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचीं. श्रीसंत और भुवनेश्वरी पिछले कई वर्षो से एक दूसरे के संपर्क में थे और श्रीसंत की होने वाली पत्नी कठिन समय में भी उनके साथ थीं.

विवाह के बाद गए अपने जिले

श्रीसंत के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि विवाह के बाद श्रीसंत और उनकी पत्नी श्रीसंत के एर्नाकुलम जिले के कोठामंगलम स्थित पैतृक आवास पर गए. आइपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी श्रीसंत को बीसीसीआइ ने हर तरह का क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk