- चेयरमैन पर पंचायत के वाहनों का निजी काम में प्रयोग करने का आरोप

-सभासद ने आंवला एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र, जांच की मांग

Visharatganj : सभासदों ने चेयरमैन मुहम्मद रियाज अंसारी पर नगर पंचायत के ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंपो का प्रयोग निजी काम में लिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में जमकर हंगामा किया। साथ ही आंवला एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की।

नहीं दे सके कोई जवाब

सभासद रमेश यादव के नेतृत्व में सभासद गुलजार हुसैन, सूरजपाल मौर्य मजीद अहमद, महेश साहू, तसब्बर अली, जाबिर अंसारी, राकेश कुमार और सुरेश नाथ गोस्वामी सैटरडे को क्क् बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ईओ एजाज अहमद से फोन पर नगर पंचायत के ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंपो के बारे में जानकारी ली, मगर वह इस बाबत वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। इस पर सभासद भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उनका कहना था कि सप्ताह भर से चेयरमैन पंचायत के ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंपो से अपने निजी कार्य करा रहे हैं, जबकि क्भ् सफाईकर्मी चेयरमैन के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान चेयरमैन पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए। खास बात यह है कि चेयरमैन सपा के नगर अध्यक्ष हैं, जबकि उनके खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सभासद रमेश यादव सपा के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष है। अधिकतर सभासद भी सपा से जुड़े हुए हैं। इसके बाद भी सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस टकराव से राजनीति में भूचाल आ गया है। चेयरमैन ने सभासदों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली व टेंपो जनहित कार्य में लगे हुए हैं। वह सभी आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं।