जेल के अंदर हुई डॉ। सचान की मौत और उसके बाद डॉ। सचान के बेटे संकल्प द्वारा कुछ सफेदपोश लोगों के नाम का खुलासा करने के बाद सचान का परिवार दहशत में है। विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों ने सचान के परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की थी। लेकिन मांग पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब सचान के परिवार वाले खुद ही अपनी सुरक्षा के इंतजाम में लग गये हैं। वहीं आज मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे जेलर सर्किल जेपी श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात करते हुए खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे मामले की कोई जानकारी नहीं है।

लग गये कैमरे

डॉ। आर के सचान ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से डॉ। योगेंद्र सिंह सचान के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं। उन्होंने बताया कि डॉ। वाईके सचान की हत्या के बाद से ही उनके घर पर लोगों का आना जाना जारी है। ऐसे में किसके आने पर डोर ओपन करना है इसके लिए भी वीडियो डोर काल बेल लगवाया जा रहा है।

नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

डा। वाईके सचान की हत्या के दस दिन बाद भी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नेता विरोधी दल शिवपाल यादव ने डॉ। सचान के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और इस हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की। शिवपाल यादव के अलावा भाजपा नेता कलराज मिश्र भी डॉ। सचान के परिवार वालों को सांत्वना देने व्हाइट हाउस पहुंचे. 

कहां है बाइक?

डॉ। सचान के परिवार वालों द्वारा बाइक और मोबाइल पुलिस कस्टडी में होने की बात पर पुलिस डिपार्टमेंट में बेचैनी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉ। सचान बाइक से नहीं आये थे। वह किसी मित्र के साथ कार से आये थे और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। एक पुलिस अधिकारी की मानें तो डॉ। सचान से उन्होंने खुद पूछा था कि वह कैसे आये हैं तो उनका जवाब था कि कार से। कार कहां है? तो उन्होंने बताया था कि एक परिचित आया था छोड़कर चला गया। ऐसे में वह कौन सी बाइक है जो डॉ। सचान का परिवार पुलिस के पास होने की बात कह रहा है। आखिर झूठ कौन बोल रहा है। डा। सचान का परिवार या फिर पु़लिस।

मुझे फंसाया जा रहा है

संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में हुई डॉ। सचान की मौत की जांच कर रहे मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजेश उपाध्याय के सामने निलम्बित जेलर सर्किल जेपी श्रीवास्तव और जेल के डॉ। जौहरी उपस्थित हुए। सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए जेलर जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। वह उचित माध्यम से छुट्टी लेकर अपनी भतीजी के अंतिम संस्कार में गये हुए थे। जेल में क्या और कैसे हुए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

संकल्प से मिले राहुल गांधी !

बुधवार को लखनऊ-लखीमपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी बीकेटी में डॉ। सचान के बेटे संकल्प सचान से मिले थे। कांग्रेसी सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो राहुल गांधी ने उन्हें बख्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स एयरपोर्ट पर मुलाकात के लिए बुलाया था। इस दौरान राहुल गांधी ने सचान की जेल में हुई मौत के बारे में पूरी जानकारी ली।