इंडियन क्रिकेट टीम के साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने की घटना को याद करते हुए राजीव शुक्ला ने मंडे को खुलासा किया कि तब कप्तान सौरव गांगुली चाहते थे कि जीत के बाद टीम के सभी मेंबर्स हवा में अपनी टी शर्ट लहराएं, लेकिन सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने इससे खुद को अलग कर लिया था. इंग्लैंड ने इस फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे. इंडिया ने मुहम्मद कैफ (87 नॉट आउट) और युवराज सिंह (69) के बीच हुई 121 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत तीन गेंद बाकी रहते दो विकेट से जीत दर्ज की थी. कैफ ने जैसे ही विनिंग रन लिया, लॉड्र्स की बाल्कनी में बैठे गांगुली ने अपनी टी शर्ट निकाली और हवा में लहरा दी.

Sourav Ganguly at Natwest trophy 2002

एक इवेंट में बात करते हुए उस टीम के मैनेजर रहे शुक्ला ने कहा कि गांगुली ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए ऐसा किया. फ्लिंटॉफ ने 2001 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद ऐसा ही किया था. शुक्ला ने कहा, ‘गांगुली की इच्छा थी कि पूरी टीम ऐसा करे, लेकिन सचिन, द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर प्लेयर्स ने इस रिक्वेरस्ट से खुद को अलग कर लिया.’

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk