घरेलू दर्शकों के सामने लेगें विदाई

क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर की तयशुदा विदाई मुंबई में होगी क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 200वां टेस्ट खेलते हुए संन्यास लेंगे. इस स्टेडियम को इस ऐतिहासिक टेस्ट की मेजबानी मिल गई है, क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपना 200वां टेस्ट मैच घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की बोर्ड से इच्छा जताई थी. सचिन ने इस मैदान पर ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला मैच खेला था.

बीसीसीआइ से किया था आग्रह

मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, 'तेंदुलकर ने गुरुवार को बीसीसीआइ से अपना विदाई टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में करवाने का आग्रह किया था, जिसे बीसीसीआइ ने स्वीकार लिया है.' बीसीसीआइ के दौरा और कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होने वाली है. इस बैठक के पहले ही इस अहम मैच के आयोजन स्थल की घोषणा करने से पहले सावंत ने बीसीसीआइ प्रमुख एन श्रीनिवासन से मुलाकात की जो शुक्रवार को बोर्ड के मुख्यालय में मौजूद थे.

खूबसूरत विदाई की तैयारी

बीसीसीआइ तेंदुलकर की स्वर्णिम विदाई की तैयारी भी कर रहा है. कोलकाता का ईडन गार्डंस और वानखेड़े शुरू से ही तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच की मेजबानी के दावेदार थे, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज के बोर्ड को लिखे गए पत्र ने मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया. पहला टेस्ट मैच छह से दस नवंबर और दूसरा मैच 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk