याद रहेगा ये प्यार
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि परिवार के साथ बहुत कम समय ही यहां पर बिता सका हंू, लेकिन जितना भी समय यहां पर बिताया वह हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से बहुत प्यार मिला है, जिसको मैं एप्रिशिएट करता हूं। मसूरी में इस मौसम में कुदरत के अद्भुत नजारे देखने को मिले हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और मसूरी वाकई एक बहुत अच्छा पहाड़ी नगर है। मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से पूरी तरह से कन्नी काटते हुए गाड़ी में बैठ जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

फैंस हुए निराश
जैसे ही सचिन के मुंबई जाने की सूचना फैंस को मिली, सचिन से मिलने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़े। सचिन के चाहने वालों की भीड़ बोथवैल बैंक के इर्दगिर्द, होटल रॉकबी मैनोर में सवेरे पांच बजे ही जमा हो गई थी, लेकिन सचिन ने किसी से मुलाकात नहीं की, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा हुई। ग्यारह बजे बोथवैल बैंक में उन्होंने होटल रॉकबी मैनोर के स्टाफ व पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ फोटो खिंचवाई और उनको आटोग्रॉफ दिए।

पुलिस ने ली चैन की सांस
जैसे ही सचिन की आने की खबर मिली, उस दिन से स्टेट की पुलिस उनके सुरक्षा इंतजाम को पूरा करने में लग गई थी। सचिन की सुरक्षा इंतजाम में कोई कसर न रह जाए इसके लिए पुलिस महकमा पूरी तरह अवेयर था। पुलिस महकमे ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की और सही सलामत मास्टर ब्लास्टर को मुंबई के लिए विदा कर दिया। सचिन के मुंबई जाने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने चैन की सांस ली।