अपनी राय रखेंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सलाहकार समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी है. समिति में भारतीय क्रिकेट टीम के तीन पूर्व दिग्गजों को शामिल किया गया है. सलाहकार समिति में पूर्व महान क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को शामिल किया गया है. सलाहकार समिति के ये सदस्य बोर्ड को खेल से संबंधित हर मामले में अपनी सलाह देंगे.



द्रविड़ ने सलाहकार बनने से किया मना

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए इन तीनों खिलाड़ियों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा कि मैं सचिन, सौरभ और लक्ष्मण को बीसीसीआइ के साथ जुड़ने पर धन्यवाद देता हूं साथ ही उनका स्वागत भी है. इसके अलावा सलाहकार समिति में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से भी संपर्क किया गया था मगर उन्होंने समिति का सदस्य बनने से मना कर दिया. इससे पहले कयास ये लगाया जा रहा था कि द्रविड़ भी इस समिति के सदस्य बन सकते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk