रिंग मास्टर थे कोच चैपल

अपनी किताब से कोच ग्रेग चैपल पर हमला बोलते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल एक रिंग मास्टर की तरह काम करते थे. वह टीम के अन्य सदस्यों पर अपनी राय थोपते थे. गौरतलब है कि सचिन ने अपनी किताब में क्रिकेट की दुनिया के ऐसे कई रहस्यों पर से पर्दा उठाया है.

द्रविड़ से कप्तानी छीनने के लिए उकसाया

सचिन ने अपनी किताब में कहा है कि कोच ग्रेग चैपल ने साल 2007 के वेस्टइंडीज दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी छीनने के लिए उकसाया. चैपल ने कहा कि अगर सचिन राहुल द्रविड़ से कप्तानी छीन लेते हैं तो वह और सचिन भारतीय क्रिकेट पर सालों साल तक राज कर सकते हैं. गौरतलब है कि इन खुलासों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खलबली मच सकती हैं.

शनिवार को लांच होगी सचिन की आत्मकथा

क्रिकेट की दुनिया के कई खुलासों से भरी सचिन की आत्मकथा आने वाले शनिवार को लांच की जा रही है. इस किताब में सचिन ने कप्तानी छोड़ने और 1997 में क्रिकेट से सन्यास लेने जैसी बातें बेबाकी से अपने प्रशंसकों से इस किताब द्वारा शेयर की हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk