भोजपुरी फ़िल्मों के चर्चित स्टार मनोज तिवारी बिहार में सचिन के लिए मंदिर बनवाने जा रहे हैं.

अगले साल यह मंदिर आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मुंबई टेस्ट के बाद  सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एकदिवसीय मैचों से वो पहले ही संन्यास ले चुके थे.

संन्यास लेने के बाद भारत सरकार ने उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ' भारत रत्न' देने की भी घोषणा की थी.

बिहार में भभुआ ज़िले के अतरौलिया गाँव में मनोज तिवारी ने प्रस्तावित मंदिर में सचिन की पाँच फ़ीट छह इंच की प्रतिमा का अनावरण किया.

अन्य क्रिकेटर्स

ब्लू जर्सी में हाथ में विश्व कप लिए सचिन की यह प्रतिमा संगमरमर की बनी हुई है. छह हज़ार वर्ग फ़ीट क्षेत्र में बनने वाले इस मंदिर के निर्माण में 70 लाख रुपए की लागत आएगी.

इस मंदिर में सचिन के अलावा अन्य क्रिकेटरों की भी मूर्ति लगेगी, जिनमें कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी और  युवराज सिंह भी शामिल हैं.

बिहार में बन रहा है सचिन का मंदिर

मनोज तिवारी को उम्मीद है कि जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, उस समय सचिन तेंदुलकर उसका उद्घाटन करेंगे.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था तो उसके तुरंत बाद ही मैंने अपने गाँव में मंदिर बनाने का फ़ैसला किया था. यह मंदिर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए मौक़ा होगा कि वे अपने क्रिकेटरों के प्रति सम्मान व्यक्त करें, जो भारत में उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं."

सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 100 शतक लगाए. टेस्ट में उनके 51 शतक हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए. अपनी आख़िरी टेस्ट पारी में उन्होंने 74 रनों का योगदान दिया.

International News inextlive from World News Desk