ब्रैडमैन के फेवरेट थे सचिन
ब्रैडमैन फाउंडेशन के वार्षिक भोज में तेंदुलकर की उपस्थिति काफी महत्व रखती है, क्योंकि इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक बार कहा था कि इस भारतीय की तकनीक उन्हें खुद की याद दिलाती है. ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर तेंदुलकर उनसे उनके एडिलेड स्थित आवास पर मिले थे. जिसके बाद में ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था. तेंदुलकर ने 1998 में ब्रैडमैन से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह और अन्य आमंत्रित खिलाड़ी शेन वार्न इतने अधिक घबराए हुए थे कि यह फैसला नहीं कर पाए कि सर ब्रैडमैन से पहले किसे बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि वार्नी मेरे साथ कार में था और हम चर्चा कर रहे थे कि पहला सवाल कौन करने जा रहा है. मैंने उनसे कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया के हो इसलिए आपको शुरुआत करनी चाहिए और वार्न ने कहा कि नहीं आप बल्लेबाज हो इसलिए आप मेरी तुलना में उनके काफी करीब हो सकते हो.

अच्छे इंसान थे ब्रैडमैन
तेंदुलकर ने कहा कि यह बड़ी बात थी कि मैं 16 साल पहले इस महान व्यक्ति से मिला, लेकिन तब मैं उनके मजाकिया पक्ष से भी परिचित हुआ. तेंदुलकर ने कहा कि मैंने उनसे सवाल किया, यदि आप आज की क्रिकेट खेलते तो आपका औसत क्या होता. उन्होंने इस बारे में सोचा और कहा संभवत: 70, मेरी प्रतिक्रिया थी, 70 क्यों, 99 क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि एक 90 साल के व्यक्ति के लिए यह बुरा नहीं है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk