रोटेशन नीति के तहत होगा फैसला

एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, ‘बोर्ड (बीसीसीआइ) की रोटेशन नीति के तहत इसका फैसला किया जाएगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि मैच की मेजबानी हमें मिलेगी.’ बीसीसीआइ की कार्यकारी समिति ने रविवार को कोलकाता में बैठक की और दो टेस्ट तथा पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए नवंबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.

तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर हो सकता है मैच

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट तेंदुलकर का 200वां टेस्ट होगा और माना जा रहा है कि इसका आयोजन तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर हो सकता है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी की थी. पहला टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा जबकि अंतिम दो कोलकाता और नागपुर में हुए थे. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की और इस साल फरवरी-मार्च में हुई सीरीज के मैच चेन्नई, हैदराबाद, मोहाली, और दिल्ली में खेले गए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk