खिलाडिय़ों से अच्छे हैं संबंध

गौरतलब है कि कपिल देव की अगुवाई में 1983 की वर्ल्ड चैंपियन रही इंडियन टीम के मेंबर शास्त्री ने औपचारिक तौर पर अपना आवेदन बीसीसीआई को सौंप दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस दौड़ में वह सबसे आगे निकल गए हैं। वे वर्ष 2014 से 2016 के बीच टीम डायरेक्टर भी रह चुके हैं और उनके कप्तान विराट कोहली सहित अन्य खिलाडिय़ों से अच्छे संबंध भी हैं। शास्त्री के गाइडेंस में इंडिया ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ  उसकी जमीं पर वनडे सिरीज जीतने के बाद 2015 वल्र्ड कप और 2016 वल्र्ड टी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सिरीज जीतने के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ  घरेलू टेस्ट सिरीज और आस्ट्रेलिया में टी-20 सिरीज जीती। 

 

ये भी हैं रेस में

रवि शास्त्री के अलावा टीम इंडिया के फॉर्मर ओपनर वीरेंद्र सहवाग, आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, टीम इंडिया के फॉर्मर मीडियम पेसर वेंकटेश प्रसाद, पाकिस्तान टीम के कोच रहे चुके रिचर्ड पाइबस भी कोच पद के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनके अलावा  डोडा गणेश, फिल सिमंस और लालचंद राजपूत भी कोच पद की दौड़ में शामिल हैं। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk