टी20 क्रिकेट सबसे बेहतर

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने क्रिकेट को लेकर बड़ी पहल की है। उनका कहना है कि क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में मशहूर है। दुनिया के कई बड़े देश इसमें शामिल हैं। ऐसे में क्रिकेट भी ओलंपिक का हिस्सा होना बेहद जरूरी है। एक हिंदी वेबसाइट की ओर से इस नई पहल को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न का कहना है कि वह जाहिर तौर पर क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं। किसको पता जल्द ये मुमकिन भी हो जाए।' इसके अलावा वहीं सचिन का कहना है कि ये बेहतरीन आइडिया है और टी20 क्रिकेट इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प और जरिया है। इसके जैसा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है।

तकरीबन तीन घंटे में

इतना ही नहीं सचिन का यह भी कहना है कि ओलंपिक की व्यस्तता को देखते हुए यह भी अन्य खेल की ही तरह तकरीबन तीन घंटे में खत्म हो जाएगा। जिससे अब लेग स्पिनर शेन वॉर्न और बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की इस पहल को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारी भी सोच विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियों से बात चीत की है। ऐसे में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) व अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। यह बैठक अगले महीने नंवबर हो की होगी। बताते चलें कि 1900 से ओलंपिक में क्रिकेट नहीं खेला गया। आईसीसी ने 50 ओवर विश्व कप और वर्ल्ड ट्वेंटी-20 के प्रति लोगों का रूझान कम देखकर ओलंपिक से किनारे कर दिया था।

inextlive from Bollywood News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk