सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण यह तीनों दिग्गज सोमवार को नवगठित सलाहकार समिति के जरिये बीसीसीआइ से जुड़ गए जो खेल से जुड़े सभी मसलों पर बोर्ड को मार्गदर्शन देगी. हालांकि बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ‘मिस्टर कूल’ राहुल द्रविड़ को भी इससे जोडऩा चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपने व्यवसायिक हितों के कारण इससे जुडऩे से इन्कार कर दिया. गांगुली को मुख्य कोच या टीम निदेशक बनाए जाने की अटकलें भी लंबे समय से लगाई जा रही थीं, लेकिन सलाहकार समिति में उनकी नियुक्तिका मतलब है कि या तो रवि शास्त्री ही टीम निदेशक बने रहेंगे या नए मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.

Sachin, Rahul, Sourav and VVSSachin, Rahul, Sourav and VVS

राहुल ने फिल्हाल इस टीम को ज्वाइन करने से इंकार किया है. 

बोर्ड सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेटर भी इन तीनों से सलाह ले सकेंगे. बोर्ड चाहता है कि किसी कठिन अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर खास तौर पर तेंदुलकर से बात करें. गांगुली से विदेश दौरों पर कामयाबी के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने में सलाह ली जा सकती है. वहीं, लक्ष्मण बेंच स्ट्रेंथ और नई प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि सचिन, सौरव और लक्ष्मण वाली इस समिति की भूमिका केवल सलाह देने भर की होगी या फिर वे सक्रियता के साथ इसे लागू कराने की स्थिति में भी होंगे. अगर इनके सामूहिक अनुभव को मिला दें तो तीनों के नाम कुल मिलकर करीब 447 टेस्ट, 860 वनडे और करीब 64 हजार रन और 161 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

नवनियुक्त समिति की पहली बैठक कोलकाता में
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाले नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार पैनल की पहली बैठक भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता में होगी. इस बैठक में अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे.

एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘यह बैठक चार या पांच जून को हो सकती है. समिति अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक करके आगे बढऩे का खाका तैयार करेगी.’ संभावना है कि डालमिया और ठाकुर राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के लिए इन तीनों की राय मांगे. इसके बाद यह भी पता चलेगा कि इन तीनों में से कोई टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाएगा या नहीं और आगामी दौरे पर टीम के साथ पूरा सहयोगी स्टाफ भारतीय होगा या नहीं. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव गांगुली कोलकाता में हैं और लक्ष्मण भी कैब की विजन 2020 परियोजना के लिए शहर में हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk