सचिन बनेंगे कॉमिक हीरो
क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सचिन तेंदुलकर अब अपनी वही धमाकेदार पारियां कॉमिक हीरो बन खेलते नजर आएंगे। सचिन भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। शायद यही वजह है कि पुराने समय में खेली गई उनकी कुछ यादगार पारियों को कॉमिक के रूप में रीडर को पढ़ने को मिलेगी। एक कॉमिक पब्लिकेशंस ने फैसला लिया है कि, सचिन को वे एक कॉमिक हीरो के अवतार में सामने लाएंगे। क्रिकेट का हर वो चहेता, चाहे बच्चा हो या बड़ा इस कॉमिक बुक को जरूर पढ़ेगा।
कॉमिक हीरो बन जाएंगे सचिन,खेलेंगे अपनी दो यादगार पारी
25 पन्नों में होगी यादगार पारियां
इस कॉमिक बुक में 25 पन्ने होंगे जिसमें सचिन के जीवन के कई खास पहलुओं के बारे में बताया जाएगा। साल 1998 में शारजाह में खेली गई उन दो पारियों की भी चर्चा होगी। जिसमें सचिन ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी। ये मैच सचिन के क्रिकेटिंग करियर का मुख्य पड़ाव था।

सचिन की जिंदगी से जुड़ी सारी बातें
सचिन ने क्रिकेट सीखने की शुरुआत कैसे की थी। यह कॉमिक बुक उस हिस्से को भी रीडर को पढ़ाएगी। कैसे सचिन स्टंप पर रखे एक रुपये के सिक्के को पाने के लिए आउट नहीं होते थे। इसकी पूरी कहानी आप कॉमिक बुक में पढ़ सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि सचिन की ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट मॉय वे' भी खूब पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा उनके जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk