बेहतरीन हैं साउथ अफ्रीका के बॉलर इमरान ने की है वापसी

साउथ अफ्रीका के लिए विकेट निकालने वाले गेंदबाज इमरान ताहिर ने नौ महीने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में वापसी की है। प्रोटीज टीम 29 सितंबर को अभ्यास मैच खेलकर भारत दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद दो अक्टूबर से दोनों देशों के बीच तीन T 20 मैचों की सीरीज, पांच वन-डे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सचिन तेंडुलकर ने कहा कि एबी डी'विलियर्स और हाशिम अमला मजबूत खिलाड़ी हैं और डेल स्टेन व मोर्ने मोर्केल को नहीं भूलना चाहिए। जब आप गुगली की बात करते हैं तो इमरान ताहिर भी शानदार गेंदबाज हैं। हमारी टीम के बल्लेबाजों को इस बात का ध्यान रखकर खेलना होगा। हो सकता है कि इमरान ताहिर प्रोटीज टीम का प्रमुख हथियार हो।

भारतीय टीम को भी बताया सक्षम

तेंडुलकर ने भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि यह टीम शानदार हैं। इस टीम के खिलाड़ी प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध है। इन खिलाडि़यों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, लेकिन मैं उन्हें निजी तौर पर जानता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है तो कोई शॉर्टकट नहीं होता। इस टीम के खिलाड़ी प्रतिबद्ध हैं और मैं फिर कहता हूं कि यह शानदार टीम हैं।

दोनों टीमें हैं संतुलित

भारत रत्न  सचिन ने कहा कि तीन T 20 और पांच वन-डे से ज्यादा उन्हें टेस्ट  क्रिकेट का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा T 20 और वन-डे सीरीज उत्साहवर्धक होगी, लेकिन मैं टेस्ट सीरीज देखने के लिए बेकरार हूं। दोनों ही टीमें संतुलित है। दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। मैं कभी भी ऐसी दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ नहीं खेला जिसे कह सकूं कि यह शानदार टीम है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk