जानें कोहली,धोनी,तेंदुलकर कहां खर्च करते हैं पैसे
सचिन तेंदुलकर:

सचिन तेंदुलकर का नेटवर्थ 1,068 करोड़ रुपये है। इनके पास भी कार और घड़ियों का शानदार कलेक्शन है। सचिन की कारों में 70 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू X5 M, 2 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू BMW 760 Li व 2.1 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू BMW i8 कार हैं। इसके अलावा इनके पास काफी अच्छी वॉच भी हैं। जिसमें 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली ऑडमार्स पिग्वेट कार्बोन कॉन्सेप्ट टर्बिलॉन जैसी वॉच शामिल हैं।

जानें कोहली,धोनी,तेंदुलकर कहां खर्च करते हैं पैसे

महेंद्र सिंह धोनी:
टीम इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान नेटवर्थ 192 करोड़ रुपये है। उनके पास 35 लाख रुपये की लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, करीब 5 करोड़ रुपये की फेरारी 599 GTO कार, करीब 75 लाख रुपये की हमर H2 कार व 75 लाख रुपये की ऑडी क्यू 7 कार है। वहीं उनके पास कन्फेडरेट हैलकैट X132, कावासाकी ZX14 निंजा, रॉयल एनफील्ड मशीज्मो, कावासाकी निन्जा H2, डुकाती 1098 जैसी करीब 22 बाइक्स हैं। इसके अलावा वॉच कलेक्शन में करीब 20 लाख रुपये की ऑडेमार्स पिग्वेट रॉयल ओक ऑफशोर बंबल बी व 30,00 रुपये की एप्पल वॉच है।

जानें कोहली,धोनी,तेंदुलकर कहां खर्च करते हैं पैसे

विराट कोहली:

विराट कोहली का नेटवर्थ कुल163 करोड़ रुपये है। इनके पास कई अलग-अलग कारे हैं। 75 लाख रुपये की ऑड़ी Q7 कार, 2.6 करोड़ रुपये की ऑडी R8 V10, 1.2 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू X 6, 62 लाख रुपये की लैंड रोवर कार व 4 करोड़ रुपये की लोंबारगिनी जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास भी वॉच भी काफी महंगी हैं। जिसमें 66,000 रुपये की टिसॉ T-टच एक्सपर्ट, 6 लाख रुपये की पेनेराई ल्यूमिनॉर 1950 जीएमटी ऑटोमेटिक Acciaio वॉच है। इतना ही नहीं वह स्विस घड़ी की कंपनी Tissot के ब्रांड अंबेस्डर हैं। हाल ही में मुंबई के वर्ली में कोहली ने मुंबई में 34 करोड़ रुपये का लग्जरी घर खरीदा है। ।

जानें कोहली,धोनी,तेंदुलकर कहां खर्च करते हैं पैसे

युवराज सिंह:
वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह भी बाइक आदि को लेकर काफी चूजी रहते हैं। इनका नेटवर्थ कुल 240 करोड़ रुपये है। सुवुराज सिंह कितने पॉपुलर हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह आईपीएल में सबसे महंगे प्लेयर रहे हैं। वह भी एक नहीं पूरे तीन बार। वह भी इन कार बाइक व वॉच जैसी लग्जरी चीजों पर अच्छा पैसा खर्च करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk