- शाम साढ़े पांच से सुबह 9 बजे तक फाल्ट अटेंड नही करेंगे इंजीनियर

अगर आपके एरिया में आज शाम साढ़े पांच बजे के बाद पावर सप्लाई में कोई खराबी आती है तो अंधेरे में रहना पड़ सकता है। दरअसल राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश की वाराणसी शाखा के सदस्य अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। बुधवार देर शाम संगठन के सदस्यों ने मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय के सामने बैठक किया। जहां वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार शाम साढ़े पांच बजे कार्यावधि समाप्त होने के बाद सभी सदस्य, अपर अभियंता व अभियंता द्वारा विभागीय नंबर बंद कर दिए जाएंगे।

करना होगा इंतजार

इसके बाद अगले दिन सुबह नौ बजे नंबर चालू होंगे। इस दौरान अगर कोई अवकाश पड़ता है तो अगले दिन कार्यदिवस का इंतजार करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष संजय भारती ने बताया कि 22 सितंबर को सभी लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे। अगर गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद कोई फाल्ट होता है तो आने वाले 24 सितंबर को नौ बजे के बाद ही बन पाएगा। क्योंकि शुक्रवार को मोहर्रम पर अवकाश, शनिवार को भूख हड़ताल व रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अपनी मांगों को लेकर संगठन एकजुट हो गया है और 2 अक्टूबर तक यह जारी रहेगा। इस दौरान यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी यह हड़ताल जारी रहेगी।