इंडियन नेवी में आफिसर साधना मिश्रा ने रिपब्लिक डे परेड में हुई थी शामिल

VARANASI:

बेटियों को बेटों से कम मत आंको। ं बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। वे हर फील्ड में अपनी काबिलियत का झंडा गाड़ रही हैं। ऐसी ही एक बेटी साधना मिश्रा ने रिपब्लिक डे परेड में अपनी टुकड़ी का नेतृत्व कर बनारस का मान बढ़ाया है रिपब्लिक डे परेड में यह पहला मौका था जब जल थल और नभ तीनों सेनाओं के महिला प्लाटून ने शिरकत की थी। बनारस के बड़ागांव इलाके की साधना इंडियन नेवी में आफिसर हैं। पिता भी फौज में थे। उन्हीं की प्रेरणा से बेटी साधना ने इंडियन नेवी जॉइन किया। साधना का कहना है कि राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड में शामिल होना अपने आप में सम्मान की बात है। तकरीबन एक महीने के प्रैक्टिस के बाद उनकी प्लाटून परेड में शामिल हुई। उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें यह मौका बार बार मिले। उनके लिए यह सौभाग्य होगा।