रेस में पहला मेडल
मंडे को इंडियन प्लेयर्स ने 12 गोल्ड, 7 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल अपने नाम किया, जबकि सेकेंड पोजिशन पर रहे श्रीलंका के प्लेयर्स ने दो गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल पर कŽजा जमाया.  इंडिया के अगुस्टाइन येसुदास ने सबसे पहले 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं इसी इवेंट में हुशानदीप सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा 400 मीटर रन में इंडिया के एथलीट संदीप लटवाल ने गोल्ड जीता।

बाकी देशों का नहीं खुला खाता
मंडे को इंडिया और श्रीलंका के अलावा किसी भी देश का खाता तक नहीं खुला। सभी मेडल इंडिया और श्रीलंका के ही नाम रहे। ट्यूज्डे को भी सैफ में स्पोट्र्स इवेंट्स होंगे। इसके साथ ही क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्टेट के कल्चर की झलक दिखेगी।

झारखंडी कल्चर की रहेगी धूम
ट्यूज्डे को क्लोजिंग सेरेमनी में झारखंडी कल्चर का धमाल दिखेगा। नगाड़ों के साथ ट्रेडिशनल ड्रेसेज में आर्टिस्ट्स नजर आएंगे। झारखंड के विभिन्न इलाकों से आए आर्टिस्ट्स अपने-अपने इलाके के कल्चर को रिप्रेजेंट करते नजर आएंगे।