25 percent बढ़ी है बिक्री
 लास्ट इयर के मुकाबले इस साल लेडिज सेगमेंड की टू व्हीलर्स की सेल में 25 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां मंथली सेल लगभग 90 यूनिट थी वह इस साल बढक़र लगभग 115 यूनिट हो गई है। हालांकि कहीं-कहीं मार्केट स्टेबल है, लेकिन कुल मिलाकर लेडिज सेगमेंट की टू व्हीलर्स की सेल सिटी में बेहतर है।

Companies लेकर आ रहे हैं attractive vehicles
होंडा में डियो, एविएटर, एक्टिवा के अलावा सुजूकी में एक्सेस, स्वीस, महिन्द्रा में रोजियो आरजेड, फ्लाइट, काइन रोडियो बेस के अलावा हीरो व यामहा में भी लेडिज टू व्हीलर अवेलेबल हैैं। सिटी की स्टूडेंट्स व महिलाओं के पास अपनी पसंद की टू व्हीलर्स अवेलेबल हैै।

Features हैं बेहतर
होंडा, सुजूकी, महिन्द्रा सहित अन्य टू व्हीलर कंपनियों द्वारा लेडिज टू व्हीलर को मार्केट में लाया गया है। इनमें कई अट्रैक्टिव फीचर्स डाले गए हैं। लेडिज टू व्हीलर्स की खासियत यह होती है कि यह हैंडल करने में बेहतर और आसान है। सेल्फ स्टार्ट की फैसिलिटी व बेहतर माइलेज होने के कारण इसे महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Will grow to 50 percent in next 3 years
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के मुताबिक अगर कंट्री में 5 टू व्हीलर्स की सेल होती है तो उसमें से एक स्कूटर यानी लेडीज सेगमेंट की टू व्हीलर होती है। बाइक की अपेक्षा यह मार्केट 20 टाइम ग्र्रो कर रहा है। एसआईएएम के मुताबिक वर्ष 2011 की अपेक्षा 2012 में लेडीज स्कूटर की सेल में 18.44 की रेट से बढ़ोतरी हुई है। नेक्स्ट 3 सालों  में स्कूटर मार्केट 50 परसेंट की रेट से ग्र्रो करेगा और इसके जरिए 3.3 मीलियन यूनिट सेल होने की संभावना जतायी जा रही है।

अपनी व्हीकल होने से टाइम तो सेव होती है, सेफ्टी भी बनी रहती है। अपने पास साधन होने से थोड़ी देर होने पर भी आराम से घर पहुंचा जा सकता है।
-सुरूची पंडा, स्टूडेंट

लेडीज टू व्हीलर की सेलिंग लास्ट इयर की अपेक्षा बेहतर हुआ है। बेहतर माइलेज, फीचर्स  के कारण महिलाएं इसे पसंद कर रही हैं।
-विकास सिंह, सेल्स मैनेजर, दुआ होंडा

Report by: goutam.ojha@inext.co.in